दिव्यांक पति ने पत्नी के खिलाफ शोषण करने की दर्ज कराई रिपोर्ट

 

 अलीगढ़ में  एक ताजा मामला सामने निकल कर आया है जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी व ससुराल जनों के खिलाफ शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया है।पति का आरोप है कि पत्नी बात बात पर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाती है और जान से मारने की भी धमकी देती है। इसके साथ ही घर में अपनी सास ससुर व परिवार जनों से भी अभद्रता करती है। पीड़ित पति की तहरीर पर जवां थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हुई थी एक साल पहले दिव्यांग से शादी 
कासिमपुर कालोनी निवासी एई ने बताया कि वह शरीर से दिव्यांग है और एक सरकारी महकमें में सहायक अभियंता के तौर पर कार्यरत है। 30 जून 2020 को उसका विवाह आगरा निवासी सपना पुत्री शिशुपाल के साथ हुआ था। पीड़ित ने दावा किया कि उसने बिना किसी दहेज के यह विवाह किया था।शादी के बाद उन दोनों की एक पुत्री भी है। लेकिन, उसकी पत्नी पिछले कई महीनों से उसका उत्पीड़न कर रही है।परिवार के लोगों के साथ अभद्रता करने के साथ ही उसे भी जान से मारने की धमकी देती है। इसकी शिकायत जब उसने लड़की के मायके पक्ष से की तो उन्होंने भी अपनी बेटी का साथ दिया और अपशब्द बोले।

पीड़ित पर मारपीट करने का भी आरोप
पीड़ित ने आरोप लगाया कि फरवरी में उसकी पत्नी घर से जेवर और नकदी लेकर अपने मायके चली गई थी। जब पीड़ित अपने परिवार जनों के साथ उसे लेने गया तो उसकी पत्नी और उसके परिजनों ने उसे अपमानित करके भगा दिया।जिसके बाद बीते दिनों वह अपने पिता और अज्ञात लोगों के साथ अलीगढ़ वापस आई। साथ आए लोगों ने जमकर गाली गलौज और मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी।

हुआ पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा

जवां थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के बाद आरोपी पत्नी सपना, पत्नी के पिता शिशुपाल, बहन अनुष्का व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.