लखनऊ। प्रदेशवासियों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है दस जून के आस-पास यूपी के कई हिस्सों में प्री-मॉनसून की बारिश होगी तो वहीं महीने के आखिरी सप्ताह में मानसून दस्तक देगा। मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून अभी अच्छी रफ्तार से बढ़ रहा है। अगर यह रफ्तार कायम रही तो जून के आखिरी सप्ताह में लखनऊ में मॉनसून दस्तक दे देगा। बता दें कि पिछले दिनों कई शहरों में पारा 45 डिग्री के पार चला गया था। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक इस बार वक्त से मॉनसून के पहले आने का भी अनुमान है। जिस तरह मॉनसून केरल से सक्रिय होकर मुम्बई तक पहुंच गया है, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लखनऊ में भी मॉनसून तय समय से पहले ही आ सकता है।पहले खबरें आई थीं कि अगस्त में बारिश, जुलाई से कम होगी। लेकिन अब मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त में भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं। वहीं मौसम विभाग ने 13 शहरों में अलर्ट जारी किया है जहां अगले 48 घंटे में आंधी-तूफान का खतरा है। । मौसम विभाग ने आगाह किया कि दो दिनों में फतेहपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बांदा, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, चित्रकूट और सहारनपुर में धूल भरी आंधी और बारिश आ सकती है। इसके साथ ही आज राज्य के कुछ हिस्से में हल्की बारिश का पूर्वानुमान भी व्यक्त किया गया है। इस दौरान सोमवार को बरेली, मुरादाबाद, आगरा तथा मेरठ मण्डलों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज मौसम विभाग ने आगाह किया कि अगले दो दिनों में मध्य उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पडने और धूल भरी आंधी आने की पूरी संभावना है। उत्तर भारत का अधिकतर हिस्सा कल भीषण गर्मी की चपेट में था।इस अवधि में इटावा राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बीते दिनों ओलों की बारिश से गन्ना, तंबाकू व सब्जी की फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। नवाबगंज इलाके के जफरापुर, काजीपुर, बालापुर, कनकपुर, खड़ौआ, इस्माइलपुर, लोलपुर, बल्लीपुर, सानी सहित करीब 15 गांवों में आधी-पानी से करीब-करीब 20 लाख की सब्जी और गन्ने की फसल बर्बाद होने का अनुमान है।