खबरों के बाद हरकत में आया प्रशासन, आधा दर्जन ओवरलोड ट्रक सीज

जालौन/उरई । प्रतिबंधित हरदोई गूजर मार्ग से निकल रहे आधा दर्जन ओवरलोड ट्रकों को पुलिस, परिवहन तथा खनन विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गए ट्रक पुलिस अभिरक्षा में कोतवाली में खड़े करा दिए हैं वहीं मौका पाकर सभी ट्रकों के चालक फरार हो गए हैं। ग्राम हरदोई गूजर के पास स्थित अंग्रेजों के समय के पुल के क्षतिग्रस्त होने तथा सड़क उखड़ जाने के कारण हरदोई गूजर मार्ग को बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बाद भी धड़ल्ले से ओवरलोड बालू के ट्रक निकल रहे हैं। क्षतिग्रस्त पुल से निकल रहे ओवरलोड ट्रकों से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इसकी खबर शुक्रवार को प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद रविवार को अपरान्ह निकल रहे आधा दर्जन ओवरलोड बालू के ट्रकों को कोतवाल संजय कुमार गुप्ता, ए आर टी ओ सर्वेश कुमार तथा खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की है। टीम ने ट्रकों को पकड़ कर कोतवाली में खड़ा करा दिया गया है। मौका पाकर सभी ट्रकों के चालक फरार हो गए हैं। मऊरानीपुर से बालू लेकर आ रहे ट्रकों को जालौन में खाली होना था। निरीक्षण के दौरान दो ट्रकों के पास आवश्यक कागजात भी नहीं मिले। प्रशासन की इस कार्रवाई से हडकम्प मच गया तथा जो गाड़ी जहां थी चालकों ने एक दूसरे को सूचना देकर रोक दिया। कोतवाल संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए सभी ट्रक बालू से ओवरलोड तथा उनके कागज देखे जा रहे। इनके खिलाफ खनिज विभाग कार्रवाई करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.