जिलाधिकारी ने किया नुमाइश प्रदर्शनी में लगने जा रहे दीपावली मेला का निरीक्षण* *व्यूरो संजीव शर्मा*

जिलाधिकारी ने नुमाइश का निरीक्षण कर दिए निर्देश

 

इटावा। जिलाधिकारी के द्वारा नुमाइश प्रदर्शनी में लगने वाले दीपावली मेला का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने आयोजित मेला में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी श्रुति सिंह के द्वारा बुधवार को नुमाइश प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया। जिसमें नगर पलिका अध्यक्ष प्रतिनिधि फुरकान अहमद व नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार मणि त्रिपाठी को निर्देश देते हुए बताया कि आयोजित मेला के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। मौके पर मौजूद मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ब्रह्मपाल सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार व एनएल कुशवाह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वह नगर पालिका के कर्मचारियों को लगाकर प्रतिदिन सफाई व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त रखेंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई व्यस्था में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए क्योंकि सक्रमित बीमारियों का खतरा बना है। इसलिए मेला में सफाई व्यवस्था चाक चैबंद रखी जाए। इस मौके पर एई रामशंकर राम, जेई हेमंत समेत सफाई नायक मुस्तेहसन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.