बाँदा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ही पिछडो के हितैषी है
भाजपा की सरकार हमेशा वंचितों, शोषितों, दलितों और पिछड़ों का भला नहीं चाहती है. बीजेपी ने हमेशा सेन /सविता समाज को हमेशा ठगा है उक्त बात बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में नाई, याज्ञिक, सेन औऱ सलमानी समाज की बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री ,प्रदेश सचिव संजय विद्यार्थी सविता ने कही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों के साथ भेदभाव कर रहीं हैं और आरक्षण को समाप्त करने की साज़िश कर रही है। भाजपा ने झूठे वादे करके जनता का वोट लिया और सत्ता हासिल कर ली और आज मनमाने तरीके से शोषण और उत्पीडन करने में लगी है ।भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा अन्याय अति पिछड़ा वर्ग कीtजातियोमेंनाई,कुम्हार,तेली,तमोली,भरभूजा,पाल, शिवहरे, लोधी,निषाद,आदि जातियों पर हो रहा जिनका 40%बोट है।उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों की अगर कोई हितैषी है वो समाजवादी पार्टी है और समाजवादी पार्टी के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा शोषित, वंचित, पीड़ित, गरीब, दलित, पिछड़ों की लड़ाई लड़ने वाले नेता है इसलिए सभी को एकजुट होकर 2022 में सपा प्रत्याशियों को जिताकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है तभी हम सभी को सुरक्षा और सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि सविता समाज का नाता समाजवादी पार्टी से बहुत पुराना उन्होंने कहा कि 1977 में नाई समाज में जन्में कर्पूरी ठाकुर ने शोषितों वंचितों, समाज के लोगों को सम्मान और आरक्षण दिलाया। उन्होंने सेन समाज सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि वे किसी के बहकावे में न आये और 2022 में सपा को जिताये। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने पिछडो के साथ भेदभाव किया है! पूर्व मंत्री ने कहा कि सेन समाज हमेशा सच्ची औऱ जिम्मेदार समाज रही है! इस सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय करन यादव संचालन मुशीर अहमद, मोहन साहू चेयरमैन महिला सभा की जिलाध्यक्ष उर्मिला वर्मा , दसरथ सविता, डॉ रामेश्वर सविता, रामबाबू सेन सभासद, राहुल सेन सभासद प्रतिनिधि,अनिल सेन,रामशरन सेन, नन्दू सावित, शिवम सेन, गयादीन सेन,राजाराम सेन, राम मिलन सेन,राकेश सविता, अनिल सेन, राज सेन, राम नरेश,नीरज शर्मा, रामप्रकाश सेन, महेश सविता, अनिल सेन समेत बड़ी संख्या में सविता समाज के लोग उपस्थित रहे, सविता समाज ने एक शुरू से ललकारा है अखिलेश यादव हमारा,2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है।