गजब का ATM:निकासी के जितने  पैसे भरो,निकल रहे  उससे अधिक, मिनटों में उड़ाए लोगों ने सवा लाख

 

रोहतक जिले के सांपला क्षेत्र में एक अजीबोगरीब  मामला सामने आया है। जहां पर लोगों को ईमानदारी  का काम न दिखाने पर उन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। लोगों में लालच भी बैंक के एटीएम बूथ में लगी मशीन में आई तकनीकी खामी के कारण आया। एटीएम में जितने पैसे निकासी के लिए भरो उससे अधिक निकल रहे थे। जिसका फायदा उठाते हुए एटीएम से लोगों ने चंद मिनटों में 1 लाख 38 हजार 900 रुपए उड़ा लिए। इसका खुलासा 16 दिन बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ। फुटेज के आधार पर ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 
सांपला थाना पुलिस को दी शिकायत में विवेक निवासी गांव जसराणा ने बताया कि वह  सांपला का ब्रांच मैनेजर है। यह कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड है। ब्रांच सांपला में झज्जर रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने स्थित है। ब्रांच में एक एटीएम भी लगा है। 11 अक्टूबर 2021 को अज्ञात व्यक्तियों ने एटीएम से छेड़छाड़ करके रुपए निकाल लिए। जिसका आधार सीसीटीवी फुटेज है।

निकल रहा था एटीएम से खुद ही  अतिरिक्त कैश
ब्रांच मैनेजर ने बताया कि एटीएम अधिकारी द्वारा मशीन में सुबह 11:22 बजे 5048000 रुपए कैश डाला गया था । दोपहर करीब 12:50 बजे अधिकारी को एक व्यक्ति ने सूचना दी जिसने बताया कि एटीएम से कैश निकालते समय ज्यादा नकदी निकल रही थी। जानकारी मिलने पर कैश का परीक्षण किया गया। मशीन में 3 लाख 65 हजार 900 रुपए कैश होने चाहिए था लेकिन मशीन में 2 लाख 27 हजार रुपए मिला । एटीएम से 1 लाख 38 हजार 900 रुपए अतिरिक्त निकाले गए थे। उक्त घटना से संबंधित अकाउंट डिटेल और फुटेज साक्ष्य के रुप में पुलिस को दे दिए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.