कॉम्प्लेक्स की बालकनी गिरने से  दुकानदार-ग्राहक समेत 8से 10 लोग अंदर फंसे

 

बता दे कि  राजकोट में  याग्निक रोड पर स्थित एक तीन मंजिला काम्प्लेक्स की बालकनी धराशायी हो गई। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है लेकिन इमारत के नीचे खड़े कई वाहन मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर रेस्क्यू टीम ने बिल्डिंग के अंदर फंसे 8-10 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया।

धनराज नाम के इस काम्प्लेक्स में सभी दुकाने हैं। हादसा सुबह करीब 11 बजे के आसपास हुआ। इसके चलते ज्यादातर दुकानें बंद थीं। कुछ ही दुकानें खुली थीं। इसके चलते 8-10 दुकानदार-कर्मचारियों के अलावा ग्राहक के रूप में एक लड़की ही अंदर थी। खुशकिस्मती से बिल्डिंग के नीचे भी कोई नहीं था, जिससे हादसा टल गया।

फंस गए थे जनरल स्टोर में  ग्राहक-दुकानदार
बालकनी के मलबे में नीचे स्थित जनरल स्टोर का गेट लॉक हो गया था। इसके चलते दुकानदार और एक लड़की (ग्राहक) अंदर ही फंस गए थे। मलबा हटाने के बाद रेस्क्यू टीम ने इन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया। अन्य लोगों को पहले ही दूसरे रास्ते से बाहर निकाल लिया गया था।

एक स्थानीय दुकानदार मुन्नाभाई ने बताया कि मेरा गैरेज और जनरल स्टोर बिल्डिंग के अंदर ही है। मैंने कुछ देर पहले ही दुकान खोली थी। साफ-सफाई के काम में लगा था तभी जोर की आवाज सुनी तो मैं घबराते हुए बाहर भागकर आया। तब मालूम हुआ कि बालकनी ढह गई है। हादसे में 8 से 10 दुकानदारों को नुकसान हुआ है। नुकसान कितना हुआ है, इसका पता बाद में ही चल पाएगा। हालांकि, यह अच्छी बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.