बाँदा। समाजवादी पार्टी प्रजापति जन चौपाल कार्यक्रम तिंदवारी विधान सभा क्षेत्र मातौध कलार मंदिर प्रांगण में जिलाध्यक्ष विजय करण यादव की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि मा राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री श्री रमेश प्रजापति और मुख्य वक्ता डा मनोज कुमार प्रजापति पूर्व प्रत्यासी हमीरपुर , बुंदेलखंड प्रभारी पूर्व प्रदेश सचिव रामपाल प्रजापति के संयोजक में संपन्न हुआ । शहिद स्मारकमें प्रजापति समाज के गौरव कारगिल युद्ध में शहीद अजीत प्रजापति जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । मुख्य अतिथि मा रमेश प्रजापति ने भाजपा सरकार की किसानों विरोधी नवजवानो विरोधी पिछड़ा दलित विरोधी कुनितियो को बताते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार श्री अखिलेश यादव जी द्वारा किए गए सामाजिक न्याय दिलाने का काम सभी वर्गो धर्मो के लोगो को किया था और कन्याओं महिलाओ किसानों पिछड़ों के लिए बेहतर जनकल्याण कारी योजनाएं बनाई थी चिकित्सा एवं शिक्षा , सिंचाई सुविधा मुफ्त , नवजवानो को रोजगार देकर सम्पूर्ण विकास के रास्ते खोले थे जिनको झूठे वादे करके प्रदेश में हत्याएं लूट महंगाई बढ़ाकर जंगल राज कायम कर आपसी भाईचारा खत्म कर दिया है और संविधान खत्म करने की साजिश रचकर पिछड़ों दलितों पर जुल्म ढाया जा रहा है प्रजापति समाज को अगर कोई अधिकार दिलाने का काम किया है तो वो है एक मात्र पार्टी है समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है और समाजवादी पार्टी की सरकार बना देना । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक सिंह गौर , रावेंद्र सिंह ,जगराम प्रजापति , महेश निषाद , कैलाश प्रजापति , ओमप्रकाश त्रिपाठी विदित, शिवप्रसाद प्रजापति , विजयपाल प्रजापति ,प्रजापति सुल्तान भाई , रतनलाल प्रजापति फौजी , सुमेर प्रसाद प्रजापति , राजू प्रजापति , छोटेलाल प्रजापति सुधीर कुमार प्रजापति , राम शरण शर्मा ।