बुंदेलखंड राज्य को अलग बनाने के लिए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन कार्यक्रम – *ब्यूरो मुन्ना बक्श*

 

बाँदा। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला बांदा द्वारा आज कलेक्ट्रेट में जाकर सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया केंद्र में और राज्य में पूर्ण बहुमत वाली आप की भाजपा सरकार है। बुंदेलखंड के निर्णय लेने में आपके लिए कोई समस्या नहीं है ,इसलिए बुंदेलखंड को 2022 विधानसभा चुनाव के पहले बुंदेलखंड को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए ,क्योंकि बुंदेलखंड वासियों ने आप को पूर्ण रूप से विधायक और सांसद दिए हैं, लेकिन अभी तक 2014 से 2019 तक आप के शासनकाल में बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने के लिये आपके द्वारा कोई महत्वपूर्ण मुद्दे पर अभी तक नही लिया गया, इसलिए बुंदेलखंड वासियों की भावनाएं खंडित हो रही हैं ,इसलिए अगर बुंदेलखंड का अलग राज्य बन जाएगा तो यहां का विकास होगा किसान आत्महत्या कर रहे हैं, किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं ,युवा जो बेरोजगार हैं, अगर बुंदेलखंड राज्य बन जाएगा, तो इस तरह की तमाम जो क्षेत्रीय धरातलीय समझता है, लाइट, बिजली, खाद, पानी, सड़क, स्वास्थ्य ,शिक्षा, इन सभी समस्याओं का एक साथ समाधान हो जाएगा,, अगर आप बुंदेलखंड राज्य को पूर्ण रूप से अलग कर देंगे ,,जब तक बुंदेलखंड राज्य को आपके द्वारा अलग नहीं किया जाता जाएगा ,तब तक भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के माध्यम से इस राज्य को अलग बनाने के लिए समय-समय पर आवाज उठती रहेगी ,,माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी आपके द्वारा नोटबंदी की गई ,तीन तलाक खत्म किया गया, जम्मू कश्मीर को पुनर्गठन किया गया, धारा 370 को आप ने खत्म किया ,राम मंदिर जैसे 500 वर्ष पुराने मुद्दे को का भी निर्माण आपके द्वारा लिया गया ,और आपने इस कोरोनावायरस वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा किया गया ,तो बुंदेलखंड को अलग राज्य का निर्णय क्यो नही लिया गया ।। माननीय मोदी जी ये भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता पूर्ण नशा मुक्त है मांशाहार मुक्त भयभूख भ्रस्टाचार से मुक्त है , हमारी पार्टी न किसी के साथ गलत करती है, और न गलत किसी को करने देती है, इसलिये आपसे निवेदन हैं कि 2022 विधानसभा चुनाव के पहले बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने का निरणय ले ,अगर आप ये निर्णय नही ले रहे तो हम सभी बुंदेलखंडवासी आर पार की लड़ाई लड़ते रहंगे ,,जब तक आप बुंदेलखंड को अलग राज्य नही बनाएंगे ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.