विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है एक बड़ा हादसा _अवधेश कुमार दुबे

खागा के ब्राम्हण टोला में प्रकाश नारायण बाजपेई भानु बाजपेई के घर के सामने सड़क के किनारे विद्युत विभाग ने विद्युत लाइन को छोड़ा पुराने लगे टेलीफोन खंभे के ऊपर नंगी तार जिसमें दौड़ रहा 440 वोल्ट का करंट बगल में ही नाली के किनारे खड़ा है खंबा जिससे जमीन में नमी होने के कारण जमीन के चारों तरफ दौड़ रहा करंट बगल में निकलने वाली सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं क्योंकि यह चौराहे से नौबस्ता रोड को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी है इस प्रकार से हाई वोल्टेज का करंट 24 घंटे दौड़ रहा है लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अपनी इस लापरवाही की ओर कतई ध्यान नहीं दिया विद्युत तार में बंदरों के चिपकने का भी खतरा तेजी से मडरा रहा है क्योंकि इस खंभे के पास ही एक छत लगी हुई है जिस छत से बंदर प्रतिदिन ऊपर नीचे इसी खंभे के सहारे उतरते हैं यदि कोई बंदर इस खंभे पर पर अचानक आता है तो उसकी मौत हो सकती है या कोई राहगीर निकलता है पास से तो जमीन का करंट उसको अपने आगोश में ले सकता है कोई जानवर खंभे से छूकर निकलता है तो उसकी भी होगी मौत लेकिन विद्युत विभाग इस खुली नंगी तार जो टेलीफोन खंभे के ऊपर पड़ी हुई है उसकी और कतई ध्यान नहीं दे रही जिससे लगातार चिंगारियां भी छूट रही हैं विद्युत विभाग को शीघ्र ही इस नंगी तार को हटाना होगा अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है किसी की जान जा सकती है।
न्यूज़ वाणी से तहसील संवाददाता अवधेश कुमार दुबे की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.