यूपी के बिजनौर में प्रेम प्रसंग के चलते लिव-इन में रह रही प्रेमिका के संग करवाचौथ मनाने वाले युवक ने अपनी पत्नी के ऊपर केरोसिन डाल कर आग लगा दी, जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस ने महिला के पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया गया कि गांव बहादरपुर के रहने वाले दिवाकर का सोमवार की रात साढ़े नौ बजे पत्नी दीपा से एक युवती को लेकर विवाद हुआ। बताया गया कि आरोपी हरिद्वार में रहने वाली प्रेमिका के संग करवाचौथ मनाने गया था। वहां से अगले दिन लौटा तो दीपा के साथ विवाद हो गया। उसने दीपा से मारपीट करते हुए उस पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा दी।
दीपा की पुकार सुनकर आस-पास के लोग आ गए। उन्होंने किसी तरह दीपा के कपड़ों में लगी आग को बुझाया और डायल 112 को सूचना दी। गंभीर रूप से झुलसी दीपा को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
प्रेमिका रह रही थी लिव इन रिलेशनशिप में
आरोपी दिवाकर स्थानीय गैस एजेंसी पर कार्य करता है। नौ साल पहले उसकी मुलाकात किरतपुर के मोहल्ला आंबेडकर निवासी विजय पाल की पुत्री दीपा से हुई। जाति बंधन को तोड़ते हुए दिवाकर और दीपा से प्रेम विवाह कर लिया था। दो साल पहले दिवाकर के सजातीय युवती से प्रेम संबंध हो गए। वह प्रेमिका को बहादरपुर अपने घर ले आया जिसका दीपा ने विरोध किया।
विरोध के चलते दिवाकर ने हरिद्वार में किराये का मकान लेकर प्रेमिका को वहीं रख लिया। करवाचौथ पर दिवाकर अपनी पत्नी दीपा के पास नहीं आया बल्कि हरिद्वार चला गया। अगले दिन जब दिवाकर घर लौटा तब पत्नी दीपा ने पूछताछ की तो दिवाकर ने उसके साथ मारपीट की।
पीड़िता के भाई अरुण कुमार ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी बहन दीपा को पति दिवाकर, ससुर सर्वेश, सास अनिता, बुआ चुन्नी देवी, ददेरी सास जगवती जाति सूचक शब्दों से ताना देते थे। सोमवार की रात आरोपियों ने दीपा पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। थाना प्रभारी शरद मलिक ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।