10 वर्ष की मासूम को खरीददार नहीं आया लावारिस छोड़कर भागे

आगरा । 10 वर्षीय मासूम का फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर से बाइक सवारों ने अपहरण किया। उसे आगरा लेकर आए। यहां देर रात तक खरीददार का इंतजार किया, लेकिन जब सौदागर नहीं आया, तो अपहरणकर्ता बालिका को लावारिस छोड़कर भाग गए। बालिका को रोता बिलखता देख एटीएम पर तैनात गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की, तो घटना का खुलासा हुआ। घटना रविवार दोपहर की बताई गई है। फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर से बाइक सवार ने 10 साल की एक बालिका को अगवा कर लिया। परिजनों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने खुद को उनके एक रिश्तेदार का परिचित बताया। बाइक सवार ने परिवार के लोगों को अपनी बातों के जाल में फांस लिया। बालिका के बीमार चल रहे बाबा का इलाज आगरा में फ्री में कराने का लालच दिया। उनका आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र की फोटो स्टेट देने की कहा। चैराहे तक ले जाने की कहकर ले गया और बालिका को अगवा करके आगरा लाने के बाद उसे संजय टॉकीज में 6 से 9 का शो दिखाया। इसके बाद बाईपास स्थित श्री सिनेमा में रात 9रू30 से 12 का शो दिखाया। इस दौरान युवक बालिका को लगातार चिप्स और बर्गर आदि खिलाता रहा, जिससे कि वह घर जाने की जिद नहीं करे। साथ ही अपने मोबाइल पर किसी को फोन करके बच्ची को ले जाने की बात करता रहा। शो खत्म होने के बाद भी जब खरीददार नहीं आया तो अपहर्ता उसे टॉकीज के बाहर बाईपास पर छोड़कर भाग गया। बालिका को रोता देख कर पास के एटीएम पर तैनात गार्ड ने उसे रात भर अपने पास रखा। सुबह पुलिस को सूचना देकर बालिका को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बालिका से उसके नाम और पते की जानकारी करके रसूलपुर पुलिया से सम्पर्क किया। वहा की पुलिस ने बताया कि बालिका के अपहरण का मुकदमा दर्ज है। सोमवार को थाने पहुंचे परिजन बालिका को अपने साथ ले गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.