कोचिंग सेंटर में छात्रों के दो गुटों में हुई जमकर मारपीट कानपुर इलाहाबाद मुख्य मार्ग पे घण्टो यातायात रहा बाधित।

रायबरेली। डलमऊ गदागंज थाना से महज़ 100 मीटर की दूरी पर कोचिंग मे किसी बात को लेकर घन्टो होती रही मारपीट, मौके पर घन्टो नही पहुँची पुलिस लेकिन वही लोगों का आरोप है की पुलिस को जनता द्वारा सूचना देने पर काफ़ी देर तक नही पहुचे थाना प्रभारी जिससे घन्टो होती रही लड़को मे मारपीट ,वही पर जब एस आई शैलेश यादव ने पहुंच कर महोल और भीड़ को देखा तो थाना प्रभारी को सूचना दी जिस पर पहुँचे महोदय ने बिगड़ते हुए हालात को निरंतरण कर रोड पर लगे ट्राफिक को हटाते हुए रोड से गाड़ियों का आवागमन शुरू कराया, वही थाना प्रभारी से गदागंज ब्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह (राजू सिंह) तथा ब्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रेम चंद्र श्रीवास्तव दीपक सिंह चौहान रन बहादुर सिंह समर बहादुर सिंह अनिल कुमार सिंह उर्फ बच्चा भैया पवन सिंह अनिल कुमार आलोक कुमार श्याम सेठ आदि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों को बुलाकर थाने में प्रभारी रामकिशोर की मौजूदगी में दोनों पक्षों का सुलह समझौता करा कर घर भेज दिया। और दोबारा लड़ाई ना हो इसके लिए उन दोनों पक्षों के घरवालों को भी समझाया गया की बच्चों को समझाओ और बुझाओ कि आइंदा ऐसी हरकत ना करें जिससे कि बच्चों का भविष्य खराब हो इसी के साथ दोनों पक्षों को वहां पर मौजूद नरसिंह उर्फ ऊदल सिंह प्रवीण सिंह मन्नूलाल बादल सिंह सूरज सिंह मुनेश सिंह राजेश जितेन सिंह गजेंद्र सिंह आदि लोगों ने मिलकर सुलह समझौता करा कर घर भेजा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.