प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने महंगाई बेरोजगारी किसानों की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन_ फहीम भारतीय

 

बबेरू तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में, लगभग दो दर्जन पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा महंगाई बेरोजगारी और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर, उप उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
बबेरू तहसील परिसर पर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए महंगाई, बेरोजगारी, किसानों व मजदूरों की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन किया है। वहीं उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन 11 सूत्रीय भेजा गया है। वही बताया है कि प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई से किसान आम जनमानस पूरी तरह से परेशान हो चुका है, पेट्रोल डीजल रसोई गैस सरसों का तेल अन्य सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार इस पर अंकुश नहीं लगा रही हैं। जिससे प्रदेश व देश का किसान नवयुवक व मजदूर व्यापारी हर तबके का लोग महंगाई से परेशान हो चुके हैं। इसी को लेकर आज हम लोगों ने बबेरू तहसील पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित 11 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं, और यह हमारा पहला ज्ञापन है, इसके बाद नरैनी, बांदा अतर्रा,पैलानी अन्य जगह भी महंगाई और बेरोजगारी बढ़ते किसानों की समस्या को लेकर ज्ञापन भेजा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.