योगी सरकार की छवि को खराब करने में जुटी परशदेपुर पुलिस अभी हाल में ही सई नदी पर बालू खनन के मामले में परशदेपुर पुलिस की काली करतूत सामने आई खनन में चल रहे चार ट्रैक्टरों में से मात्र एक को ही पकड़ कर थाने लाया गया बाकी तीनों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई चौकी इंचार्ज से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि संज्ञान में मीडिया के माध्यम से मात्र दो ट्रैक्टर आए हैं लेकिन विभिन्न समाचार पत्रों एवं चैनलों पर चार ट्रैक्टरों की पुष्टि की गई है यहां तक की जिस ट्रैक्टर की फोटो ट्विटर पर ट्वीट किया गया उसी के माध्यम से कार्यवाही की गई लेकिन उस ट्रैक्टर को भी पुलिस ना पकड़ सकी वीडियो में बराबर ट्रैक्टर फर्राटे भर रहे हैं वीडियो देखने के बाद भी पुलिस नहीं पकड़ पा रही है ट्रैक्टरों को पुलिस की पकड़ से दूर है चौकी इंचार्ज से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया की सलोन एसडीएम द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद संज्ञान में आए दो ट्रैक्टरों में से एक को पकड़ लिया गया है चौंकाने वाली यह सामने आई है की वीडियो और फोटो में दिखाए गए अन्य ट्रैक्टर अब पर भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं और परशदेपुर पुलिस वीडियो देखने के बावजूद अन्य ट्रैक्टरों का जिक्र भी नहीं कर रही हैl यह बात करें पुलिस की कार्यशैली पर तो इतनी पुलिस होने के बावजूद इन घटनाओं का खुलासा नहीं कर पाती वहीं पर पत्रकारों के माध्यम से ही घटनाओं को उजागर हो पाता है आखिर ऐसा क्यों स्थानी लोगों में हो रही चर्चाएं अब देखना है इसके बावजूद उच्च अधिकारी कुंभकरण की नींद से जागते हैं या नहीं सलोन से आलोक मिश्रा की खास रिपोर्ट