ग्रामीण चौपाल में रेलवे लाइन और राष्ट्रीय मार्ग दो से जल निकासी का छाया रहा मुद्दा न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती (कैमूर) ज़िला के स्थानीय दुर्गावती प्रखंड के अंतर्गत सावठ पंचायत के ग्राम दहियाव में किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दो तथा राष्ट्रीय रेल राजमार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड से निकलने वाले जल निकासी का मुद्दा ग्रामीण चौपाल में भी उठाया। उपस्थित जन समुदाय का कहना था कि राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे लाइन के नवनिर्माण में रेलवे लाइन के विस्तारीकरण के चलते ग्रामीण किसानों का पानी निकलना दूभर हो गया है। आज के समय में भी किसानों का कई एकड़ फसल पानी में डूबा हुआ है। ग्रामीण चौपाल से भी इस मुद्दे को नोट कर बिहार सरकार और भारतीय प्रशासन सरकार को भेजने की किसानों अपील की। ग्रामीणों का कहना था कि रोड का और रेलवे लाइन का विस्तारीकरण करते समय किनार पर पढ़ने वाले गांव के जल निकासी का तथा पोखरा नाला हो या किसानों की उपयोगी जमीन जिसमें फसल बोए जाते हैं उसके पानी की निकासी का ख्याल सरकार ने नहीं रखा ।जबकि रेलवे लाइन और राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल से ही किसानों के खेत का पानी और ग्रामीण आहार और तालाब का पानी निकलता था ।आज के परिवेश में इन राष्ट्रीय राजमार्गों के बगल अगल के क्षेत्रों का पानी नहीं निकलने से हजारों एकड़ फसल जल मग्न है। सरकार इस पर अगर ध्यान नहीं देती हो तो आने वाले भविष्य में किसानों को फसल पैदा करने में बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही किसानों के चौपाल में मुफ्त बीज सब्सिडी वाले बीज सरकार के द्वारा चलाए जा रहे किसानों को दिजाने वाली सुविधा जैविक खाद एवं सरकारी कृषि यंत्र के बारे में भी विशेष जानकारी चौपाल में आए पदाधिकारियों ने दी। और कहा कि सरकार के द्वारा अच्छे किस्म का चना मसूर गेहूं का बीज आया है जिसको लेने के लिए किसान आए और उससे लाभ उठाएं चौपाल में उपस्थित कृषि से संबंधित कालिका सिंह आनंद कुमार सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक सदानंद कुमार सिंह किसान सलाहकार अवनीश कुमार सिंह सहित कई किसान भी मौजूद थे।