मेडिकल कॉलेजों में मिलेगी सुपर स्पेशियलिटी सेवा, हार्ट, न्यूरो, लिवर, किडनी से जुड़ी बीमारियों का होगा इलाज 

 

उत्तर प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों कानपुर, आगरा, प्रयागराज, मेरठ, झांसी, गोरखपुर में 12 नवंबर से सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधाएं मिलने लगेंगी। इसके लिए इन कॉलेजों में अलग से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बना हुआ है। इससे किडनी, लिवर, हार्ट, न्यूरो से जुड़ी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली या लखनऊ जैसे शहरों में नहीं जाना पड़ेग

मेडिकल कॉलेजों में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत करीब तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से 200-200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाए गए हैं। झांसी, प्रयागराज सहित कुछ जगह इनका लोकार्पण भी कर दिया गया, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी की वजह से संचालन प्रभावित रहा। अब इन्हें नए सिरे से चलाने की तैयारी है। अब तक खाली चल रहे सुपर स्पेशियलिटी के 269 पदों में से 114 को भर दिया गया है।

चिकित्सा संस्थानों एवं मेडिकल कॉलेजों में इस साल डीएम (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) और एमसीएच (मास्टर ऑफ क्यूरिगियाई) की डिग्री पूरी करने वाले सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टरों को बॉन्ड के तहत तैनात कर दिया गया है। इनकी तैनाती दो साल के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर की गई है। करीब छह माह बाद दूसरा बैच भी आ जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.