माता-पिता इस बात का ख्याल रखते हैं कि बच्चे शुरू से ही ऐसी आदत डाल लें जो उन्हें आगे चलकर काफी काम आए। चीन में इन दिनों माता-पिता अपने एक अजीब कारनामे के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। यहां के कुछ माता-पिता अपने बच्चों के सिर में हेलमेट बांधकर रखते हैं। इसका कारण जब सामने आया तो सब चौंक गए।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसियों में से एक ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के कई शहरों में इन दिनों बच्चों को हेलमेट में देखा जा रहा है और वे अपने घर में भी हेलमेट पहनकर रखते हैं। बच्चे ये सब अपनी मर्जी से नहीं कर रहे, बल्कि उसने माता-पिता जानबूझकर और जबरदस्ती ऐसा कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक इन बच्चों के माता-पिता को लगता है कि ये हेलमेट उनके बच्चे के सिर को गोल रखेंगे। जिसके कारण वो दिखने सुंदर लगेंगे, उनका मानना है कि जैसे दैनिक जीवन सभी लोग कपड़े पहनते हैं, कैप लगाते हैं और अन्य पोशाक पहनते हैं वैसे ही बच्चों को हेलमेट पहनकर रखना चाहिए। कई बार बच्चों को यह अटपटा भी लगता है लेकिन वे अपने बच्चों को यह जरूर पहनाते हैं।