जोधपुर में बेकाबू कार ने एक-एक कर 11 लोगों को टक्कर मारी, जिसने भी यह मंजर देखा दहल उठा

 

 

जोधपुर के एम्स रोड पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ऑडी कार ने एक-एक कर 11 लोगों को टक्कर मार दी। इसमें 16 साल के लड़के की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा जिसने भी देखा उसका दिल दहल उठा।

  जिसके बाद कार आगे आने वालों को टक्कर मारती हुई सड़क किनारे बने झोपड़ियों में घुस गई। घटना के बाद कार चालक खुद बासनी थाने पहुंच गया जहां उससे पूछताछ जारी है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है।

कार 50 साल का शख्स चला रहा था 
शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के नंदनवन ग्रीन में रहने वाले 50 साल के अमित नागर अपनी ऑडी कार लेकर जा रहे थे। पाल रोड से एम्स की तरफ जाते समय पेट्रोल पंप से ठीक पहले भीड़ के बीच कार अचानक बेकाबू हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कार के आगे कुछ बाइक सवार जा रहे हैं। इस बीच पीछे से निकल कर ऑडी कार ने सबसे पहले एक एक्टिवा सवार को पीछे से टक्कर मारी। एक्टिवा सवार हवा में उछल गया। इसके आगे तो कार की रफ्तार और तेज हो गई।

आगे चल रहे लोग कुछ संभल पाते, तब तक कार ने एक मोटर साइकिल और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। खिलौनों के समान उछलते वाहनों के साथ उनके चालक भी हवा में दिखे। इसके बाद कार ने वहां सड़क किनारे बनी झोपड़ियों के बाहर से निकल रहे एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी।झोपड़ियों के बाहर खड़े कुछ लोगों को चपेट में लेने के बाद कार रुक गई। इसके बाद कार चालक अमित वहां से निकल कर सीधे बासनी थाने पहुंच गया।

  उनके साथियों का कहना है कि अमित के हाथ से ऐसा हादसा समझ से परे है। संभवत: कार में कोई खराबी आ गई होगी।उसी वजह से कार बेकाबू हो गई  होगी

11 लोगों को ऑडी से रौंदने वाले अमित नागर की गिरफ्तारी रात आठ बजे तक पुलिस ने नहीं दिखाई थी। बासनी थाने में उससे पूछताछ चल रही है। मुख्यमंत्री गहलोत के दौरे की वजह से पुलिस उनकी सुरक्षा में व्यस्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.