ओवरलोड ट्रकों के जाम के झाम से फंसे राहगीर*/_ फहीम भारतीय

, -पैलानी तहसील अंतर्गत अमलोर गांव में संचालित खंड संख्या सात में ओवरलोड ट्रकों का बोलबाला है, बता दें कि अमलोर पुलिया के पास ओवरलोड ट्रकों का गुल्ला टूट जाने से पिपरहरी पैलानी मार्ग में जाम लग गया जाम में फंसे तिंदवारी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति उनकी गाड़ियां रेंगती नजर आई, मीडिया के कैमरों को देख कर मुस्कुराते हुए चल दिया, बता दें कि ओवरलोड ट्रकों की गठित टीम ने अभी तक इस मार्ग पर ना तो किसी ट्रक पर कारवाही की ऐसे में मोरम माफियाओं के हौसले बुलंद हैं अब देखने वाली बात होगी कि मौन धारण किए हुएजिलाधिकारी द्वारा गठित टीम क्या कार्यवाही करती है यह एक बड़ा सवाल है जब इस संदर्भ में एसडीएम पलानी सुश्री सुरभिशर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर ओवरलोड ट्रकों की निकासी नहीं की जाएगी अगर ऐसी स्थिति में पट्टा धारक ने ओवरलोड ट्रकों को निकाल कर जाम की स्थिति पैदा की तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी, वहीं क्षेत्र के पप्पू सिह, सौरभ सिंह, प्रेमचंद्र, रमेश आदि ने कहा कि यदि यदि ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वहां से निकल रहे विद्यालय के छात्र-छात्राओं पर किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है, अभिभावकों ने तहसील प्रशासन से शीघ्र ओवरलोडट्रकों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.