अज्ञात बीमारी से चिरचिरी गांव में एक ही परिवार के 10 लोग बीमार

 

राजस्थान करौली  के चिरचिरी गांव में नवल मीना के एक ही परिवार में दो दिन से अज्ञात बीमारी के चलते 10 लोग बीमार हैं। 7 लोगों को करौली अस्पताल में भर्ती कराया है। रोगी को चक्कर आने के बाद बेहोशी आ जाती है जिससे दिखाई देना बंद हो जाता है जिससे पूरा परिवार दहशत में है। आसपास के लोग भी डरे हुए हैं। करणपुर चिकित्सा प्रभारी डाॅ.महेश मीना के निर्देश पर एएनएम मीरा देवी मीना ने परिवार व उनके आसपास 50 घरों में पानी के सैंपल लिए हैं। चिरचिरी निवासी विजय मीना ने बताया कि उनकी बहन माया देवी कानरदा व अशोकी व संतोष कुमारी तो तीन दिन पहले ही खेत में धान कटवाने आई थी लेकिन उन्हें भी इस बीमारी ने चपेट में ले लिया।

बुधवार को सात लोगों को गंभीर हालत में करौली रेफर किया गया है।एक पलंग पर 3-4 मरीजों का इलाज करौली अस्पताल में पलंग खाली नहीं हैं ऐसे में एक पलंग पर तीन से चार रोगियों का उपचार किया जा रहा है। यह जब देखने को मिला तब चिरचिरी गांव से एक ही परिवार के 7 लोगों को दो बेड पर ही अपना उपचार कराना पड़ा।विषाक्त भोजन हो सकता है कारणचिकित्सा अधिकारी करणपुर डा. महेश मीना का कहना है कि विषाक्त भोजन खाने से परिवार में यह बीमारी हो सकती है। सभी के सैंपल लेकर करौली रेफर कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.