बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में महिलाओं को प्रसव के बाद मिलने वाली सुविधा न दिए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया*_ राजेश यादव

 

बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के प्रमुख डालचंद्र मिश्र ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में शासन द्वारा प्रसूता महिलाओ को पौस्टिक आहार की धनराशि का बन्दरबांट करने वाले अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया साथ मे अपना दल के जिलाध्यक्ष मनीष पटेल और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।डालचंद्र मिश्र ने कहा शासन द्वारा 100 रुपये अधिकतम दर खर्च करने का प्रावधान है जिसमे आधा -आधा लीटर की दुध की थैली एवम फल व दो समय का भोजन दिया जाना चाहिए लेकिन महिला को कुछ नही दिया जाता, न ही अस्पताल परिसर में कही उक्त मिलने वाली सुविधा का दीवाल लेखन है न ही कोई मीनू चार्ट लगा हुआ है । ठेकेदार व अधीक्षक मिल कर पैसे का बंदरबाट कर रहे है ।
उपजिलाधिकारी से निवेदन किया गया है प्रसूता महिलाओ के हित में जांच कर कार्यवाही करें व अस्पताल परिसर में प्रसूता महिलाओं के हित में वाल पेंटिग के माध्यम से लिखवाने का आदेश दे ताकि प्रसूता महिला अपने अधिकारों को जान सके अन्यथा समिति एवम अपना दल के कार्यकर्ता महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए अनशन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।।।

न्यूज वाणी खागा
क्षेत्रीय / रिपोर्टर
अमित त्रिवेदी

Leave A Reply

Your email address will not be published.