फतेहपुर : मस्ती व उमंग का होली पर्व समूचे जनपद में दो दिन तक रंग-गुलाल व खुशियों के बीच मनाया गया। कहीं ढोलक-मंजीरा तो कहीं बैंडबाजों की धुन पर थिरकते युवकों की टोली का अंदाज हर किसी को फगुवा की मस्ती से सराबोर कर रहा था। रंग बरसे भींगे चुनर वाली, अवध में होली खेले रघुबीरा .. जैसे फिल्मी तरानों की गूंज सड़क से लेकर गलियों तक हवा में तैरती रही। शांति व सद्भाव की मिशाल कायम करते हुए लोग गुलाल लगाकर एक-दूसरे के गले मिले व आने वाले मेहमानों का लजीज पकवानों से स्वागत किया। मुराइन टोला सहित कई जगहों में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रविवार की रात होलिका दहन होते ही फगुवा माहौल चटख हो गया।
सोमवार की सुबह से रंग-बिरंगी पतंगियों से सजे चौराहों में फिल्मी होली गीतों की धुन में युवा व बच्चे होली की मस्ती में सराबोर देखे गए। शहर में वर्मा चौराहा, कलक्टरगंज, हरिहरगंज, चौक चौराहा, बाकरगंज, मुराइटोला, सिविल लाइन, पथरकटा चौराहा, पटेलनगर, शादीपुर, आबूनगर, आईटीआई रोड, देवीगंज, राधानगर, जयरामनगर, सहित अन्य सभी मोहल्लों में दोपहर दो बजे तक रंग चला। इस बार खास बात यह रही कि राहगीरों को रंग से रंगने के बजाए युवा गुलाल लगाकर स्वागत करते रहे। होलियारों की टोली गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर मस्ती के अंदाज में खुशियां मनाई।
लाल, हरा, पीले रंगों से सराबोर महिलाओं की टोली घूम-घूम कर उमंग से उल्लास से होली का पर्व मनाया। घरों में जाकर यह महिलाएं एक-दूसरे को रंगों से रंग कर हंसी-ठिठोली करती रही। छोटे बच्चे सतरंगी फुहार वाली पिचकारी लेकर सड़क पर आ गए। छतों से हर निकलने वाले को रंगते रहे। गांवो में फाग-मल्हार की धूम रही। ढोलक-मंजीरा की थाप पर यह टोली गांव के किसी धार्मिक स्थान से फाग शुरू किया फिर घर-घर जाकर फगुआ गीतों की धुन में थिरकते हुए खुशी मनाई। खागा, ¨बदकी, गाजीपुर, बहुआ, हुसेनगंज, किशुनपुर, धाता, चुरियानी, सामियाना, जहानाबाद, जाफरगंज, असोथर, विजईपुर, हथगाम, मलवां, अमौली, देवमई, बकेवर, सहित सभी गांव व कस्बों में दो दिन तक होली का पर्व मस्ती व उमंग के बीच मनाया गया। सामियाना में ग्राम देवता खागल बाबा से फाग की शुरूआत कराते हुए प्रधान जमुना शुक्ला ने पूरे गांव मे फाग की टोली घुमाई।
News Source : http://www.jagran.com