लश्कर की धमकी के बाद यूपी में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड होंगे निशाना

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सीरियल ब्लास्ट की धमकी के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही शहरों सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बताया जा रहा है धमकी लश्कर के एरिया कमांडर अबू शेख के नाम से दी गई है, जिसमें 6 से 10 जून के बीच हापुड़, सहारनपुर, मेरठ के अलावा मथुरा और वाराणसी में भी रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाने की धमकी गई है. डीजीपी मुख्यालय ने एडीजी वाराणसी, एडीजी मेरठ और एडीजी आगरा समेत सभी अफसरों को इस मामले में अलर्ट भेज दिया है.

इन शहरों में मच सकता है आतंक
जानकारी के मुताबिक, लश्‍कर बहुत जल्‍द उत्‍तर प्रदेश में एक के बाद एक धमाके कर सकता है. पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों से लेकर आगरा तक सीरियल ब्लास्‍ट की धमकी दी गई है. इस धमकी में हापुड़, सहारनपुर, मेरठ के अलावा मथुरा और वाराणसी में ब्लास्‍ट की धमकी दी गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.