बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति ने बुन्देलखण्ड राज्य आंदोलन के जनक स्व शंकर लाल मेहरोत्रा की पुण्य तिथि पर किया नमन — अवधेश कुमार दुबे

 

खागा (फतेहपुर)आज रविवार को बुंदेलखंड राज्य आंदोलन के जनक शंकर लाल मेहरोत्रा की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर , बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति ऐराया विकास खंड के कार्यालय हरदो में कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 23 बार खून से पत्र लिख चुके ,समिति के केंद्रीय प्रवीण पाण्डेय ने मेहरोत्रा जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित किया साथ में संगठन महामंत्री यज्ञेस गुप्ता , संगठन मंत्री नीरज बाजपेई , विकास खंड ऐराया अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी , अमरेंद्र सिंह , पुस्पेंद्र सैनी ने भी पुस्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की lकेंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि शंकर लाल मेहरोत्रा का निधन 22 नवंबर, 2001 को झांसी में हुआ था। उन्होंने 1989 में बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना कर आंदोलन को जन जन तक पहुंचाने के लिए लंबा संघर्ष किया।समिति के संगठन महामंत्री यज्ञेस गुप्ता ने बुन्देलखण्ड राज्य आंदोलन के लिए संपर्क पत्रक पोस्टर जारी करते हुए कहा कि शंकर भैया के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति द्वारा संघर्ष करते रहेंगे l

समिति के ऐरायां विकास खंड के पदाधिकारी , स्वयंसेवक मौजूद रहे l सभी ने एक स्वर में बुन्देलखण्ड राज्य बनाए जाने की मांग की l

Leave A Reply

Your email address will not be published.