पुराने नोटों की जब्ती का सिलसिला अब भी जारी, मुंबई में कार में मिले 2 करोड़ रुपये, 4 गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक कार से दो करोड़ रुपये मूल्ये के पुराने नोट जब्त करने के साथ ही इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जोन-8 के डीसीपी वीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार रात उपनगरीय बांद्रा इलाके के खेरवाड़ी में एक कार को रोका और उसमें से चलन से बाहर हो चुके नोट जब्त किए. उन्होंने कहा कि जब्त किए गए नोट 500 और 1000 रुपये के हैं.

डीसीपी ने कहा कि नोट जब्त करने के बाद उपनगरीय अंधेरी इलाके में एक निजी फाइनेंस कंपनी के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया. आयकर विभाग को भी नोट जब्त होने की जानकारी दे दी गई है. इस मामले में जांच जारी है.

बुधवार को भी गुजरात में 28.68 लाख रुपये मूल्य के पुराने नोट जब्त किए गए थे. सूरत के रांधेर इलाके से पुलिस ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों में 28.68 लाख रुपये जब्त किए गए. इस संबंध में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. नियमित गश्त के दौरान पुलिस ने दो कारों को रांधेर के निकट रोका और उसकी तलाशी ली. कार में पुलिस को 28.68 लाख रुपये मूल्य के पुराने नोट मिले.

News Source : https://khabar.ndtv.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.