खागा। क्षेत्र के अमर शहीद कंचन सिंह ऑटोनॉमस कालेज में प्रथमिक स्कूल की संसद स्पर्धा खेल कूद अंडर 17 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि कालेज के चेयरमैन दयाल शरण सिंह ने फीता काटकर किया। उहोने नन्हे- मुन्हे बच्चों के लिए उत्तम भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों के जीवन में खेलकूद का बहुत अधिक महत्व है। बिना खेल के शरीरिक क्षमता अग्रसर नही होती है। ब्लाक शिक्षक नवल किशोर वर्मा, राजेन्द्र सिंह, मनीष सचान, व कालेज के ब्यवस्थपक जयप्रकाश सिंह ने प्रतियोगिता का सफल संचालन किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल 23 नवंबर को होगा। मंगलवार को फाइनल होने के बाद विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर विजय सचान, मनोज मौर्य सहित शिक्षक मौजूद रहे।