दुकाने भांग की, बिक्री गांजे की*–अवधेश कुमार दुबे

*खागा*। *कोतवाली थाना क्षेत्र में भांग की दुकान पर गांजा और अन्य नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं। अवैध शराब का कारोबार भी यहां तेजी से पनप रहा है जिम्मेदार जान कर भी अंजान बने हैं नशीले पदार्थों के आसानी से मिलने के चलते युवाओं में नशे की आदत बढ़ती जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के खागा कस्बा, प्रेमनगर, खखरेरू समेत अन्य स्थानों पर बिना लाइसेंस नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही है। खागा कस्बे में भांग की दुकान है इसका बाकायदा आबकारी विभाग की ओर से लाइसेंस जारी किया गया है। इसके बाद भी यहां भांग के बजाय गांजा व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री सरेआम की जा रही है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में लोगों ने इसका विरोध भी किया था, विरोध को देखते हुए कुछ दिन के लिए जिम्मेदार महकमे ने बिक्री बंद करा दी थी। लेकिन फिर गांजा व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री शुरू हो गई है लोगों का कहना है कि युवा नशे की जद में आकर जीवन बर्बाद कर रहे हैं। कस्बे लोगों का कहना है कि भांग की एक दुकान के नाम पर तकरीबन आधा दर्जन अन्य दुकानें भी संचालित हो रही है, इसके बाद भी ना तो आबकारी विभाग चेत रहा है ना ही पुलिस। इस मामले में कोतवाली प्रभारी आनंद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि जल्द ही छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही दुकानों पर छापेमारी की जाएगी। वहीं दुकानों के संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी*।
तहसील संवाददाता अवधेश कुमार दुबे

Leave A Reply

Your email address will not be published.