*षडयंत्र रचकर ई-रिक्शा चालक की हत्या कर बैटरी चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार– व्यूरो संजीव शर्मा*

एसएसपी ने उत्साहवर्धन हेतु पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया*

 

न्यूज वाणी इटावा में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना फ्रेण्ड्स कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए बैटरी चोरी के उद्देश्य से योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर ई-रिक्शा चालक की हत्या कर बैटरी चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को आलाकत्ल रॉड, 04 ई-रिक्शा बैटरी,01 मोबाइल सहित किया गिरफ्तार । दिनांक 16.11.2021 को प्रातः 8:30 बजे डायल 112 द्वारा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के जे0आर0 पैलेस के पास शव मिलने की सूचना दी गई । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारियों एवं थाना प्रभारी फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया । दिनांक 18.11.2021 को शव की शिनाख्त पिन्टू पुत्र स्व0 राजेन्द्र जाटव निवासी बराहीपुरा थाना कोतवाली इटावा के रुप में उसकी मॉ चम्पा देवी पत्नी स्व0 राजेन्द्र जाटव द्वारा अपने पुत्र के रुप में की गयी । वादिया की तहरीर के आधार पर थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पर मु0अ0स0 431/21 धारा 302,201भादवि अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा , सर्विलांस इटावा व थाना फ्रेण्ड्स कालोनी से पुलिस टीम का गठन किया गया ।पुलिस टीम द्वारा विवेचना के क्रम में इलैक्ट्रोनिक,मैनुअल एवं परिस्थिति जन्य संकलित साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध प्रतीत होने पर विकास कुमार शाक्य से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी । पुलिस पूछताछ में विकास शाक्य द्वारा बताया कि मै व मृतक पिंटू ई- रिक्शा चलाते थे । बैटरी सहित ई-रिक्शा चुराने की नियत मेरे द्वारा षडयंत्र रचकर योजनाबद्ध तरीके से मृतक पिंटू को दिनांक 15.11.2021 की रात्रि को कटरा शमशेर खां थाना कोतवाली स्थित अपने चाचा राजेश शाक्य उर्फ ललई के खाली प्लाट में शराब पिलाय़ी एवं उसके अत्यधिक नशे की अवस्था में होने पर लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी गयी एवं पुलिस को गुमराह करने की नियत से अपने ई-रिक्शा मे रखकर शव को थाना फ्रेण्ड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत हाइवे किनारे सर्विस रोड पर जे0आर0 पैलेस के पास फेक दिया था हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्त विकास के चाचा राजेश शाक्य उर्फ ललई को दिनांक 21/22.11.2021 की रात्रि को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे की रॉड, रक्त रंजित अभियुक्त के कपडे , रक्त रंजित बैनर, चोरी की हुयी 04 ई- रिक्शा बैटरी ,मृतक का 01 मोबाइल गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1. विकास शाक्य पुत्र पुरुषोत्तम शाक्य निवासी कटरा शमशेर खॉ थाना कोतवाली इटावा 2. राजेश उर्फ ललई पुत्र स्व0 महादेव निवासी कटरा शमशेर खॉ थाना कोतवाली इटावा पुलिस टीम प्रथम टीम निरी0 अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी इटावा, उ0नि0 श्री समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस इटावा , का0 अविन कुमार ,का0 अंकित,का0 अनुज, का0 सुशील, का0 अरविन्द द्वितीय टीम निरी0 प्रभात कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्ड्स कालोनी, उ0नि0 गनेश गुप्ता,का0 कृष्ण कुमार, का0 प्रदीप कुमार, हे0का0 कुमुद कुमार

Leave A Reply

Your email address will not be published.