असलहों के दम पर खदान संचालकों ने किसानों को धमकाया*– अमित त्रिवेदी
घाट संचालको ने पाइप को खेत से मोड़कर रास्ते की तरफ मोड़ दिया*
✍️ किशनपुर थाना क्षेत्र में संचालित संगोलीपुर खदान के सुरु होते ही घाट संचालको द्वारा मनमानी की जा रही है,न तो समय पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है और न ही रास्तों को सही कराया गया है, बताते चलें कि घाट के रास्ते कई जगह पर किसानों को खेत मे पानी लगाने के लिए सड़क के उस पर पाइप द्वारा पानी ले जाना पड़ता है, जो उस रास्ते पे लगातार आवाजाही से बार बार नलकूप बन्द करना पड़ता है, किसान सदाशिव ने बताया कि गाड़ियों की आवाजाही की वजह से खेत समय पर नही हो पाते, कभी लाइट चली जाती है तो कभी वाहनों के चक्कर मे नलकूप बन्द करना पड़ता है जिससे खेती प्रभावित हो रही है, किसान शिवशंकर, अरिमोहन, रामबरन ,दिनेश, राजू, विनीत ने बताया कि रास्ते से निकलने वाले वाहन फसल को बर्बाद कर रहे हैं, दो दिन पहले ये घाट संचालको व पुलिस द्वारा कही गई थी कि पाइप लाइन डलवा दी जाएगी और समय समय पर पानी का छिड़काव करा दिया जाएगा पर ऐसा नही हुवा, इस बात पर कल उप जिलाधिकारी ने भी संचालको को बुलाकर हिदायत दी थी कि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये,लेकिन उसी रात घाट संचालक के गुर्गों द्वारा किसानों के साथ अभद्रता की गई, किसान सदाशिव ने बताया कि देर रात हम खेत पानी लगाये थे तभी खदान वाले असलहा लेकर आ गये, और खेत की तरफ जा रहे पाइप को रास्ते की तरफ मोड़ दिया,और उसका वीडियो बनाकर धमकाते हुये कहा कि रोज रोज रास्ता खराब करोगे तो अंदर करवा देंगें, और एक किसान यज्ञदत्त को घाट संचालक के गुर्गे उठा, ले गए और दबाव बनाकर सभी किसानों के बारे में पूछने लगे की आपको कौन उकसा रहा है, जो आप ऐसी हरकतें करते हो, किसान ने कहा हमारी फसलों का बर्बाद न किया जाये, बस हमे और कुछ नही चाहिए, कुछ घण्टो बाद उसे छोड़ दिया गया सबसे बड़ी बात ये रही कि कल ही उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी ने संचालकों को बुलाकर हिदायत दी थी कि किसी को दिक्कत न होने पाए लेकिन उन्हें इस बात का कोई असर नही हुवा,और देर रात ही हाईप्रोफाइल ड्रामा कर डाला। किसानों ने ये भी बताया की घाट वालों ने लाइट भी कटवा दी थी जिससे किसान पानी न लगा सकें। साथ ही लगातार ओवरलोडिंग कराई जा रही है जो सड़को को तो बर्बाद कर ही रही हैं साथ मे राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है,
*लूट और मारपीट के विषय मे जब किशनपुर पुलिस ने बताया कि इसकी जानकारी नही है, रास्ते मे पानी लगाने को लेकर विवाद था जिसे रात में जाकर हल करवा दिया गया है।
@ *रिपोर्ट अमित त्रिवेदी*