खजुरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया ने निःशुल्क, ई श्रम कार्ड बनवाने की संभाली कमान न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती (कैमूर) जिला के स्थानीय दुर्गावती प्रखंड के ग्राम पंचायत खजुरा नवनिर्वाचित मुखिया संजय मल्होत्रा के द्वारा कामगारो का ई श्रम कार्ड बनवाने का कमान स्वयम संभाल ली है ताकि मजदूरों को कहीं भी भटकना न पड़े और न ही बिचौलियों का शिकार हो सके। मुखिया ने बताया कि सरकार की सभी योजनाओं को गरीबों के एक-एक घर घर पहुंचाने का संकल्प हमने लिया है और ग्रामीण जनता का काम करने के लिए एकदम तत्पर पर हूं। सरकार के द्वारा जो भी योजना आएगा उसको धरातल स्तर पर मूल रूप से उतारने का प्रयास करूंगा । जैसे ही पता चला कि सरकार के तरफ से श्रमिकों के लिए ई श्रम कार्ड बनाया रहा है जिसमें कहीं पचास रुपए तो कहीं ₹100 रुपए मजदूरों से लिया जा रहा है तो इसके लिए मुखिया ने कर्ज लेकर कंप्यूटर की सारी सिस्टम को लगाकर चार दिनों से मजदूरों का ई श्रम कार्ड बनवाने का बीड़ा उठाया । यह श्रम कार्ड वैसे लोगों का बनाना है जो इनकम टैक्स सरकार को नहीं देते हैं ई श्रम कार्ड बनाने के लिए गरीब मज़दूरों की उम्र 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होना चाहिए साथ ही ई श्रम कार्ड बनाने का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क है ।इसके लिए ग्रामीणों को आधार कार्ड और बैंक खाता एव मोबाइल नंबर लाना अति आवश्यक है ई श्रम कार्ड सभी कामगारों को बनवा लेना चाहिए ।भविष्य में जो भी सुबिधा कामगारों को सामाजिक या सरकार के द्वारा लाभ मिलेगा इसी पोर्टल के माध्यम से मिलेगा। सरकार की सभी सुविधाओं को नियमावली के अनुसार जन जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। हम अपने जीवन में पहली बार पत्रकार से मुखिया बने है जब तक पंचायत के सभी मजदूरों का कार्ड बन नहीं जाता है हमारा ई श्रम कार्ड बनाने का प्रक्रिया जारी रहेगा ।