अतर्रा : जनपद में इस समय चोर सक्रिय चल रहे हैं। इस बार चोरों ने सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक के सूने घर में धावा बोला*– फहीम भारतीय

 

*अतर्रा :चोरों ने ताले तोड़कर एक लाख नकद व छह लाख के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के मुहल्ला गोपाल नगर लेखपाल कालोनी निवासी रिटायर्ड कानूनगो कौशल किशोर तिवारी के पैतृक गांव कर्वी जिले के ग्राम खरौंद में रिहायशी घर का निर्माण हो रहा है। जहां उसके स्वजन पहले से देखरेख करने चले गए थे। बीते 21 नवंबर की शाम खुद सेवानिवृत्त कानूनगो भी लेखपाल कालोनी स्थिति रिहायशी घर मे ताला बंद कर गांव गए थे।इसी दौरान चोर मुख्य गेट को फांदकर सूने घर में घुस गए। सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह जब कौशल तिवारी अतर्रा स्थित घर पहुंचे तो उन्होंने मुख्य गेट का ताला खोला। मकान के अंदर जाने पर दो कमरों के ताले टूटे मिले।कमरे के अंदर रखी अलमारी व बक्सा का भी ताले टूटे थे। समान जमीन में बिखरा पड़ा मिला।पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बक्से में रखी नगदी के साथ पांच तोला सोने की दो जंजीर,तीन तोला सोने के दो मंगलसूत्र,आधा तोला सोने की बिजली,आधा तोले सोने के झुमके,एक तोले की दो सोने की अंगूठी व आधा किलो चांदी की दो जोड़ी पायल चोर ले गए हैं। पीड़ित ने पुलिस से शीघ्र पर्दाफाश करने की मांग की है। थाना निरीक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.