न्यूज़ वाणी सैफई- इटावा पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई पर राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक एवं श्रजन सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से महिला स्वयं सहायता समूह का डेयरी पर आधारित आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें स्वयं सहायता समूह की की महिलाओं एवं किसानों को विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नाबार्ड के सीजीएम डॉ. डीएस चौहान व पीएनबी के मंडल प्रमुख बृजेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सीजीएम डॉ. डीएस चौहान ने कहा कि नाबार्ड की मदद से स्वयं सहायता समूह में महिलाएं एवं किसान डेयरी व्यवसाय की शुरुआत कर अपनी आजीविका चला सकते हैं।जिसमें ऋण आसानी से उपलब्ध है।उन्होंने इस मौके उन्होंने बेटियों को शिक्षित करने एवं बेटा और बेटी के साथ एक समान व्यवहार करने पर जोर दिया।प्रमुख बृजेश कुमार यादव ने बैंक से लेनदेन एवं व्यवसाय हेतु ऋण प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी।निदेशक धनंजय सिंह ने केंद्र पर संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।डीडीएम चंदन कुमार ने नाबार्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार ने भी बैंकिंग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।एलडीएम कृष्ण कुमार ने बैंकों एवं सरकार की डेयरी एवं केसीसी आदि के बारे में अवगत कराया।कार्यक्रम जिले भर के स्वयं सहायता समूह की 250 महिलाओं किसानों ने भाग लिया।इस मौके पर मुख्य रूप से नाबार्ड की सहायक प्रबंधक सुश्री सिमरन धवन,श्रजन सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती उमा शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता रौली यादव एवं सचिव जेपी सिंह आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष सिंह सेंगर ने किया।