साइबेरिया की कोयला खदान में आग लगने से  हुई 52 की मौत 

 

 साइबेरिया में मौजूद एक कोयला खदान में आग  लगने से  वहां मौजूद  52 लोगों की  मौत हो गई है। मरने वालों में 6 बचाव कर्मी भी शामिल हैं। रात तक 11 मजदूरों के मारे जाने की खबर थी।

अब भी 38 लोग अस्पताल में भर्ती
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक 38 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। माना जा रहा है कि आग यहां के एक इलेक्ट्रिक वेंटिलेशन शॉफ्ट में लगी और यह तेजी से खदान के अंदर तक पहुंच गई। वहां मौजूद बारीक कोयले की वजह ये यह ज्यादा तेजी से भभकी।

 इलाके में कुछ लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की है। लोकल मेडिकल टीम का कहना है कि धुएं में जहरीली गैसों की वजह से हालात खराब हो रहे हैं। इन गैसों में कुछ ज्वलनशील हैं और इसके चलते बड़ा धमाका हो सकता है आग लग सकती है। कुछ लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया जा चुका है। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई गई है। यह इलाका मॉस्को से करीब साढ़े तीन हजार किलोमीटर दूर है।

होगी हादसे की  जांच
हादसे के वक्त खदान में 285 लोग मौजूद थे। इनमें से अधिकतर को वक्त रहते बाहर निकाल लिया गया था। इस बीच रूस सरकार ने कहा है कि इस मामले की जांच स्पेशल यूनिट करेगी और जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.