प्रशासन की लचर ब्यवस्था से ओवरलोडिंग हावी*– राजेश यादव

 

खागा/ फतेहपुर। प्रशासन के लचर ब्यवस्था से मौरंग खदानों में मनमानी काबू में नहीं आ रही है खदानों में जलधारा में खनन करने के साथ ही खुलेआम ओवरलोडिंग का खेल जारी है और प्रशासनिक कार्यवाही केवल दो-चार ट्रकों की धरपकड़ तक सीमित है। ओवरलोडिंग छिपाने के लिए कई वाहन मालिक तिरपाल का प्रयोग कर रहे हैं, तो अधिकांश खुलेआम यह काम कर रहे है। बता दें कि खागा तहसील क्षेत्र में मौजूदा समय में एक मौरंग खदान संचालित हो रही है।

इसमें किशनपुर थाना क्षेत्र की संगोलिपुर खदान है।बाकी अन्य खदानें फिलहाल बंद चल रही है। ऐसे में खदान में बड़े पैमाने पर ट्रक, डपंर, ट्रैक्टरों का आवागमन चल रहा है। प्रशासनिक धरपकड़ के बाद भी खदानों से ओवरलोडिंग का खेल नहीं थम रहा है।तहसील मुख्यालय की सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहनों पर ओवरलोड मौरंग, यहां अफसरों की सतर्कता को चुनौती दे रहे हैं। खास बात ये है कि कई वाहनों मालिकों ने अब तिरपाल के जरिये ओवरलोडिंग छिपाने का खेल शुरू कर दिया है। जबकि अधिकांश वाहन मालिक खुलेआम ओवरलोड मौरंग की ढुलाई में लगे हुए है।एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चला कर पकड़ा जाएगा।देखना यह है कि कबतक अभियान चलाया जा रहा है और माफियो के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी/

न्यूज वाणी समाचार
खागा/ संवाददाता
राजेश यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.