शुरू हो गई है हज 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया । आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। इस बार 65 वर्ष तक के उम्र वालाें काे ही हज यात्रा की अनुमति मिली है। उम्र सीमा तय होने से भागलपुर के 60 लोग ऐसे हैं जो इस साल हज यात्रा से वंचित रह जाएंगे। 2019 में भागलपुर से हज करने के लिए 280 लोग गए थे।
उनमें 75 लोग 65 साल से अधिक उम्र के थे। 2020 और 2021 में हज करने के लिए लोगों ने फार्म तो भरा लेकिन कोरोना महामारी के कारण हज पर नहीं जा सके। 2020 में तो हज करने के लिए लोगों ने पैसा तक जमा कर दिया था। लेकिन हज कैंसिल होने के बाद कमेटी ने सभी का पैसा लौटा दिया था। वे हज यात्रा शुरू हाेने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब उम्रसीमा के कारण वे नहीं जा पा रहे हैं।
भीखनपुर के सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हबीब मुर्शीद खान इस साल हज के लिए फार्म भरने वाले थे लेकिन उनका उम्र 65 वर्ष से पांच दिन ज्यादा हो गया। हबीब मुर्शीद खान ने बताया कि उम्र सीमा को लेकर हज यात्रा के लिए फार्म नहीं भर सके। 2020 में पत्नी मजहबी के साथ हज के लिए फार्म भरा था। लेकिन कोराना महामारी के कारण हज यात्रा कैंसिल हो गया।
मेरी उम्र 65 वर्ष से पांच दिन ज्यादा हो गयी है। पत्नी की उम्र ठीक है। लेकिन अब उनको हज के लिए अकेले कैसे भेजें। इस्लामनगर भीखनपुर के जकी उल्लाह अंसारी सहित चंपानगर, कबीरपुर, नाथनगर, असानंदपुर, पुरैनी, सन्हौला, बरहपुरा, सिमरिया, सजौर, सदरउद्दीनचक, हुसैनाबाद, सलीमपुर आदि कई जगहों के रहने वाले लोग उम्र की बंदिश को लेकर हज यात्रा पर नहीं जा पा रहे हैं।
लगेंगे ऑनलाइन आवेदन के लिए तीन सौ रुपए, काेलकाता से जहाज भरेंगे उड़ान
बिहार हज कमेटी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 300 रुपये है। आनलाइन आवेदन का हार्ड कापी व अपलोड किये गये दस्तावेजों की कॉपी को बिहार राज्य हज कमेटी के पटना कार्यालय में जमा कराना है। इस साल बिहार के हज यात्री मक्का के लिए कोलकाता से उड़ान भरेंगे। हालांकि पहले हज यात्रियों की उड़ान गया एयरपोर्ट से होती थी। लेकिन इस बार बदलाव किया गया है। हज यात्रा के लिए एक माह पूर्व वैक्सीन का दोनों डोज लेना जरूरी है।
इस साल 7 हजार रुपए महंगी हाे गई है हज यात्रा
हज कार्यकर्ता हाजी उमर फारूक ने बताया कि इस साल हज यात्रा 7 हजार महंगी हुई है। इस साल हज पर जाने वाले यात्रियों को 4 लाख 7 हजार रुपए देने होंगे। जबकि 2021 में 4 लाख रुपए का एलान हुआ था। इस साल 60 ऐसे लाेग फार्म भरने के लिए आ चुके हैं जाे उम्र की पाबंदी को लेकर हज पर नहीं जा सकेंगे।