मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस के ट्रक से भिड़ने पर हुई 4 की मौत 

 राजस्थान के दौसा में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। अलवर-गंगापुर मेगा हाइवे पर जयसिंहपुरा फाटक के पास निजी एंबुलेंस व ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एंबुलेंस इलाज के मरीज और परिजनों को जयपुर ले जा रही थी। इसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई दो गंभीर घायलों को बांदीकुई से जयपुर रेफर किया गया है।

मृतक अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के बांबोली गांव के बताए जा रहे हैं। पहचान के लिए शव बांदीकुई सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि अलवर जिले के बांबोली रामगढ़ से 5 लोग एंबुलेंस में सवार होकर मरीज का इलाज कराने जयपुर जा रहे थे। इस दौरान बसवा थाना क्षेत्र में जयसिंहपुरा फाटक के बाद ट्रक व एंबुलेंस में आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची बसवा थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

बसवा पुलिस ने बताया कि हादसे में अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के ढहलावास निवासी बलजीत प्रजापत (28) एमआइए थाना क्षेत्र के बांबोली निवासी हिम्मत सिंह (32) व भूप सिंह प्रजापत (35) व जयपुर निवासी एंबुलेंस ड्राइवर महेश खंडेलवाल (35) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ढहलावास निवासी भागचंद प्रजापत व नवदीप सिंह राजपूत निवासी डाबला सीकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का जयपुर एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.