सभासदों ने चेयरमैन प्रतिनिधि व सभासद के समर्थन में सौंपा ज्ञापन – हाजी रजा व मो. अयाज पर लगाई गई गंभीर धाराओं को हटवाए जाने की मांग
न्यूज़ वाणी फतेहपुर। भाजपा कार्यकर्ता फैजान रिजवी से हुए मामूली विवाद में सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारे पर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा व मो. अयाज उर्फ राहत पर गंभीर धाराओं में दर्ज किए गए मुकदमे व पालिका लिपिक मो. आकिब के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के विरोध में सभासदों ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर चेयरमैन प्रतिनिधि पर लगी गंभीर धाराओं को हटवाए जाने की मांग की।
वार्ड नं. 18 बाकरगंज के सभासद शादाब अहमद की अगुवाई में सभासदों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी को दो ज्ञापन सौंपकर बताया कि 22 नवंबर को भाजपा कार्यकर्ता फैजान रिजवी से जुनैद उर्फ जुन्ना का विवाद हुआ था। जो मारपीट में बदल गया। सुलह कराने के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा व मो. अयाज उर्फ राहत गए और हल्की मारपीट की जो वीडियो फुटेज देखने से स्पष्ट होता है। स्थानीय विधायक ने दबाव बनाते हुए हाजी रजा व मो. अयाज उर्फ राहत पर 307 व 395 आईपीसी की धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी। मांग किया कि मामले की जांच कराकर गंभीर धाराओं 307 व 395 को तत्काल हटवाया जाए। उधर 22 नवंबर को ही रात लगभग आठ बजे पालिका अध्यक्ष नजाकत खातून से मिलने वरिष्ठ सभासद एवं समाजसेवी विनय तिवारी गए थे। जहां मो. आकिब पालिका के कुछ कार्य से फाइलें लेकर अध्यक्ष से मिलने आए थे। तभी कोतवाली पुलिस वहां पहुंची और जबरदस्ती मो. आकिब को ले जाने लगी। मुहल्ले के लोगों ने विरोध किया। इस बीच आकिब की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने सत्ता पक्ष के दबाव में फर्जी मुकदमा सभासद पर लगाकर फंसा दिया। इस फर्जी मुकदमें को भी वापस लिए जाने की सभासदों ने मांग उठाई। इस मौके पर मकबूल आलम उर्फ भोले नवाब, अरूण यादव, अतीश पासवान, राजेश मौर्या भी मौजूद रहे।