कमिश्नर ने नवाब टैंक अटल सरोवर पार्क व ब्लाक का किया औचक निरीक्षण- *ब्यूरो मुन्ना बक्श*

 

बाँदा। आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा श्री दिनेश कुमार सिंह ने अटल सरोवर पार्क बांदा, पंचायत भवन बड़ोखर बुजुर्ग ब्लॉक महुआ एवं ग्राम पंचायत सचिवालय मनीपुर विकासखंड महुआ तहसील नरैनी का किया औचक निरीक्षण।आयुक्त ने अटल सरोवर पार्क में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और पार्क में जहां भी खाली जगह पड़ी थी वहां मिट्टी भराकर समतल करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने पूछा कि जो घास यहां लगाई गई उसकी क्या स्थिति है तो बताया गया घास लग गई है और जड़ पकड़ रही है। उन्होंने कहा कि दो से ढाई मीटर के रैंम्प बनाया जाए जिससे रोड में चढ़ने और उतरने में सरलता हो सके और अटल सरोवर पार्क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए।
आयुक्त ने पंचायत भवन बड़ोखर बुजुर्ग ब्लॉक महुआ तहसील नरैनी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में ताला बंद था और वहां पर कोई भी उपस्थित नहीं था श्री सिंह ने सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।इसके पश्चात श्री सिंह ने ग्राम पंचायत मनीपुर में ग्राम पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्राम पंचायत अधिकारी श्री सत्य प्रकाश सिंह के बैठने का दिन था जो वहां उपस्थित नहीं पाए गए। ग्राम पंचायत सचिवालय में सफाई कर्मचारी रामकली उपस्थित थी। वहां उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया लेखपाल कई महीने से नहीं आए हैं और ना ही सचिवालय में बैठते है और बताया गया कि ग्राम प्रधान मीरा वर्मा भी सचिवालय में नहीं आती हैं। आयुक्त श्री सिहं लेखपाल को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए और ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को नोटिस देने के साथ-साथ बीट सिपाही को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पंचायत सचिवालय के बाहर दीवारों पर पान थूंका पाया गया और नाली साफ नहीं पाई गई जिस पर आयुक्त ने सफाई कर्मचारी रामकली का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केंद्र खुला पाया गया आशा व एनम मौके पर कार्य करती पायी गयीं। आयुक्त के पूछे जाने पर ए0एन0एम0 द्वारा बताया गया कि केंद्र में टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है और घर घर जाकर भी टीका लगाया जा रहा है।
उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामवासियों से पूछा कि कोटेदार द्वारा खाद्यान सही समय पर और ठीकढंग से वितरण किया जा रहा या नहीं तो ग्रामवासियों के द्वारा अवगत कराया गया कि कोटेदार ठीक हैं समय से राशन दिया जा रहा है।
आयुक्त महोदय ने वहां उपस्थित ग्राम वासियों से पूछा कि बी0एल0ओ0 बैठते हैं कि नहीं तो बताया गया बैठते हैं और उनके द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। आयुक्त ने ग्रामवासियों से कहा कि गांव के जो भी बच्चे 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वा लंे तथा मतदाता सूची बनाने में आप लोग अपना सहयोग प्रदान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.