01.12.2021 को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अघोषित अवकाश के विरोध में विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता व अन्य छात्रों ने मिलकर डिग्री काॅलेज रोड पर किया चक्का जमा –फहीम भारतीय
*आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बाँदा पं. जवाहरलाल नेहरू डिग्री काॅलेज, बाँदा इकाई द्वारा काॅलेज अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, नितीश निगम नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्रा के नेतृत्व में आज दिनाक- 01.12.2021 को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अघोषित अवकाश के विरोध में विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता व अन्य छात्रों ने मिलकर डिग्री काॅलेज रोड पर चक्का जमा किया तथा नगर मंत्री दिव्यांशु जी द्वारा अवगत कराया गया कि ‘‘महाविद्यालय में प्रवेश का दौर चल रहा है जिसमें आज दिनांक-01.12.2021 प्रवेश की अन्तिमतिथिथी,जबकिकलदिनांक-30.11.2021 को छात्रों द्वारा विवाद होने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा* दिनांक-01.12.2021 को प्रवेश करने हेतु आश्वासन दिया गया था, किन्तु समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाँदा आगमन की वजह से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुये महाविद्यालय को ही बन्द कर दिया जिससे दूर-दूर से आयसे हुये छात्र-छात्राओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा तथा वह आज अपने प्रवेश से वंचित रह गये जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन की है। विद्यार्थी परिषद् मांग करता है कि विद्यार्थी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी/दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। जिससे भविष्य में छात्रों को इस प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। छात्र नितीश निगम ने कहा कि काॅलेज प्राचार्य का तानाशाही रवैया अपनाकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
इस आन्दोलन में प्रमुख रूप से सुशील द्विवेदी, यशराज गुप्ता, अजय गौतम, आशीष गौतम, मोहिल गुप्ता, प्रशान्त गुप्ता, प्रज्जवल सिंह, अभिषेक, आकाश त्रिपाठी, रोहित प्रजापति, वेद त्रिवेदी सहित सैकड़ों छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।
भवदीय
काॅलेज अध्यक्ष
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्
पं.जे.एन. डिग्री काॅलेज, इकाई बाँदा।
मो.नं.-9580193611