संविदा स्वास्थ्य कर्मी कार्य का बहिष्कार कर 7 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर*–फहीम भारतीय

 

बाँदा जनपद के सीएचसी बबेरु पर तैनात संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार कर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए है। जिसमें संविदा स्वस्थ कर्मियों के द्वारा सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं दी जा रहे हैं। जिससे सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाएं काफी बाधित हो रही है।बाँदा जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कमर्चारी संघ के बैनर तले संविदा पर कार्यरत डॉक्टर, फार्मासिस्ट, एलटी, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, आशा बहु,आशा संगिनी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार कर सीएचसी पर प्रदर्शन कर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। और संविदा कर्मचारियों ने बताया कि स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों हेतु कोई वेतन पॉलिसी न होने के कारण पिछले 16 वर्षों से अनवरत कार्य करते हुए, तथा एक समान पद और समान योग्यता होते हुए भी हम संविदा कर्मचारियों को एक समान मानदेय नही दिया जा रहा है। जिससे हम सभी को वेतन विसंगति का सामना करना पड़ रहा है। और 7 सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी धरने पर बैठे हुए हैं। और कार्य का बहिष्कार कर सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा दी जा रही हैं। वहीं सीएचसी अधीक्षक ऋषिकेश सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम 7 सूत्रीय मांगों को लेकर संबोधित ज्ञापन भेजा गया है। इस धरना प्रदर्शन पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी डॉ ब्रजेश भारतीय, डॉ विनोद कुमार भारती, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ कमलेश पटेल, डॉ नीमराज, फार्मासिस्ट नितेश अग्रहरि, काउंसलर प्रतिभा सिंह, एलटी श्रीकांत कुशवाहा, राजेश, अबरार, आशीष, राकेश, स्टाफ नर्स माधुरी, आरती देवी, विद्या देवी, वैभव, ओमप्रकाश, सत्यवीर, वार्ड ब्याय आशीष गुप्ता,आशा बहू रूपा देवी,आशा संगिनी सपना देवी,किशोरी देवी सहित लगभग तीन दर्जन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी धरना प्रदर्शन पर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.