मिट्टी व मौरंग के ओवर लोड वाहनों पर मेहरबान है खाकी*– राजेश यादव

 

*खागा /फतेहपुर*माफियाओं की मनमानी के कारण खदान से जनपद सीमा तक ओवरलोड वाहनों की लाइन लगी है थानों और चौकियों के सामने से सीना तान कर निकलते वाहनों को खाकी का खौफ नहीं वहीं यातायात के नियमों को ताक पर रखने वाली खाकी बिना हेलमेट वालों पर हर वक्त रखती है नजर लेकिन ओवरलोड वाहन नजर नहीं आ रहे हैं खेल है या सिस्टम की खामी हर तरफ से खाकी सवालों के घेरे में*

*👉गोल में अंदर खेल मे बाहर*

*मौरंग लदे वाहनों को लेकर पुलिस अफसरों के निर्देशों का हवाला देती है उसके मुताबिक मौरंग व मिट्टी लदे वाहनों पर कार्रवाई करने पर उत्पीड़न का आरोप लगता है इसलिए वह मौरंग व मिट्टी के वाहनों पोकलैंड, क्षेत्र में चलने वाली जेसीबी पर कार्यवाही से बचती है लेकिन थानों और चौकियों के सामने से रात-दिन गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई न करने पर उसका यह तर्क विधि संगत नहीं है सूत्रों की माने वास्तव मे मौरंग व मिट्टी खनन माफियाओ के नेटवर्क मे पुलिस भी शामिल है उसका सिस्टम गोल में अंदर खेल में बाहर जैसा है वहीं ज्यादातर खदानों के रास्ते दो दो थानों और चौकियों की दहलीज पर ही पडते लेकिन ऐसे में पुलिस चाहे तो एक भी ओवरलोड वाहन नजर ना आए लेकिन यह खाकी से नामुमकिन है*

न्यूज वाणी समाचार
खागा संवाददाता
राजेश यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.