मिनरल वाटर पीनेवालों के लिए अलर्ट, नाले से निकली लीक पाइपलाइन से भरे जा रहे हैं कैंपर  

 

 

एमपी कोलार के नयापुरा का बताया जा रहा है। यहीं से केरवा डैम की पाइपलाइन गुजरी है। मेन रोड स्थित वैभव मैरिज गार्डन के सामने लाइन लीकेज है। यहां से हर रोज बड़ी संख्या में लोग पानी भरते हैं। यहां का एक  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधेड़ उम्र के 2 व्यक्ति लोडिंग ऑटो से मिनरल वाटर के कैंपर में डायरेक्ट पाइपलाइन का पानी भरते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वैभव मैरिज गार्डन के सामने पाइपलाइन से तेजी से पानी बहता मिला। इसके पास ही नाला भी है। इसमें गंदा पानी बह रहा था। कुछ लोग घरेलू जरूरत के लिए पानी भरते हुए नजर आए। नयापुरा के सौदान सिंह ने बताया, कई इलाकों में पानी की लाइन नहीं बिछी है, इसलिए नयापुरा, गेहूंखेड़ा, ललिता नगर आदि कॉलोनियों के लोग यहां पानी भरने आते हैं। कई बार देर रात या सुबह केन में भी पानी भरा जाता है।

 डॉ. चेतन वर्मा ने बताया कि खराब या ज्यादा हार्ड पानी पीने से पेट से जुड़ी पथरी (स्टोन) समेत लीवर से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं।

करीब डेढ़ महीने पहले राजधानी के सिंधी कॉलोनी चौराहे पर गंदे पानी से सब्जी धोते एक युवक का वीडियो सामने आया था। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने हनुमानगंज थाने में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं कलेक्टर अविनाश लवानिया ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.