*गरीबों, शोषितों, नौजवानों, दलितों की आवाज थे बाबा साहब

पार्टी कार्यालय ओसा में मनाया गया संविधान निर्माण बाबा साहब का 66 वां परिनिर्वाण दिवस*

 

*कौशाम्बी*संविधान रचयिता, गरीबों, नौजवानों, वंचितों व दलितों को नई दिशा प्रदान करने वाले बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का सोमवार को पार्टी कार्यालय ओसा में बसपाइयों ने 66 वां परि निर्वाण दिवस पूरे धूमधाम से मनाया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारयों ने एक-एक कर बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मौजूद लोगों को विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मंडल अशोक गौतम ने बाबा साहब अम्बेडकर को विश्व महान नेता बताया। उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होने संविधान की रचना कर देश के लोगों को असली आजादी प्रदान किया था। वहीं सदर विधान सभा प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया बाबा साहब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबा साहब गरीबों, नौजवानों, किसानों, शोषितों के अलावा नौजवानों की आवाज थे। उन्होंने हमेशा देश को तरक्की पर लेने के लिए काम किया था। कहा कि हम सबको उनके जीवनी से सीख लेनी चाहिए। वहीं कार्यक्रम में मौजूद चायल विधान सभा प्रत्याशी अतुल द्विवेदी ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते कहा कि संविधान रचयिता बाबा साहब ने देश के लिए जो किया है वह देशवासियों को हमेशा याद आता रहेगा। उन्होंने कडी मेहनत कर देश के नौजवानों, किसानों और बेरोजगारों व शोषितों को नई दिशा दिया था। उन्होंने कहा कि ऐसे महान पुरूष के बताए गए रास्ते पर चलने के लिए संकलपित होना चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष गौतम, बसपा नेता महेंद्र गौतम, राजू गौतम, संतोष त्रिपाठी,वरिष्ठ बसपा नेता अम्बर भाई, नन्हे पासी,सत्यम दिर्वेदी, रामनरेश,के अलावा तमाम बसपा के पदाधिकारी व क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.