*वर्तमान प्रधान की मनमानी से नहीं हो रहा गांव का विकास नाली ना होने के कारण गिरधरपुर गांव में बह रहा गांव का गंदा पानी खरंजा पर*/ 6/ दिसंम्बर किशनपुर/फतेहपुर ✍विजयीपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गढ़ा मजरे गिरधरपुर गांव का सरकारी खरंजा दलदल में तब्दील हो गया है जिससे ग्रामीणो के आने जाने मे भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है गाँव के कुछ लोगो का कहना है अगर इसी तरीके रास्ते में जलभराव और कीचड़ बना रहा तो किसी न किसी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है गांव में बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही जहां पर अनेकों प्रकार के घातक वायरस देश में दस्तक दे चुके हैं जिससे घबराए ग्रामीणों में दहशत का माहौल है / वही प्रशासन को कई एक बार शिकायती देकर अवगत कराने के बाद भी अब तक ग्रामीणों की इस समस्या की और कोई सुध नहीं ले रहा है जिससे ग्रामीण काफी परेशान नजर आए/तो वहीं 2022 में पुनः सरकार बनाने वाली वर्तमान सरकार ऐसे पिछड़े गांव को अनदेखा कर रही है जिन मजलूम गांव वालों की तरफ आला नुमाइंदो की नजर तक नहीं जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान वह सचिव की मनमानी के चलते हैं विकास पर आए हुए धन का बंदरबांट कर दुरुपयोग किया जा रहा है जबकि गांव की जनता कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर है/ न्यूज वाणी समाचार किशनपुर/संवाददाता राज यादव