एयरटेल का नेटवर्क धड़ाम ग्रामीणों मे रोष ब्यक्त* — अवधेश कुमार दुबे

ग्रामीणों का कहना बिजली के दम पर चलते है क्षेत्रीय टावर*

 

*धाता/फतेहपुर* धाता कस्बे मे नेटवर्क की समस्या से जहाँ क्षेत्रीय लोग परेशान है वही क्षेत्र वासियों मे मोबाईल चलाने के लिए तरह तरह के उपाए किये जा रहे है लेकिन नेटवर्क पकड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है धाता चौराहा पर लगे टावर कई दिनों से एयरटेल,व वोडाफ़ोन, जिओ, का नेटवर्क धड़ाम है जिससे ग्रहको सहित सभी ने टावर मालिक व आपरेटरो के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की धाता कस्बा सहित क्षेत्र मे जितने टावर लगे हुए है हर एक मे समस्या एक सामान है हर तरफ नेटवर्क धड़ाम मिलता है जिससे ग्राम वासियों सहित क्षेत्रीय लोगो के सामने विकराल समस्या उतपन्न है लोगो का कहना है रात अचानक अगर किसी को बड़ी समस्या पड़ने पर जैसे 102 व 112 नंबर एमरजेंसी पर लगाना पड़े तो नतीजा जीरो ही निकलता है वजह हर एक टावर पर नेटवर्क जो धड़ाम रहता है ग्राहकों ने बताया की यह समस्या आज की नहीं है हर एक दिन नेटवर्क की समस्या से हम ग्राम वासियों को जूझना पड़ता है टावर सिर्फ और सिर्फ बिजली के दम पर चलते है कम्पनी द्वारा दिया गया डीजल टावर की रखवाली करने वाले मोटी कमाई के चक्कर मे डीजल की चोरी कर रहे है जिससे क्षेत्र मे खडे टावर जिनमे एयरटेल ओड़ाफोन व जिओ जैसे बड़े टावर के नेटवर्क अक्सर धड़ाम रहते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.