दिल्ली के आरके पुरम इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ। गिट्टी से भरा डंपर बराबर में चल रही कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार दंपती की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनकी छह साल की मासूम बच्ची जख्मी हो गई। मृतकों की शिनाख्त मनीष शर्मा (35) और इनकी पत्नी शिप्रा जोशी (32) के रूप में हुई है। हादसे के समय कार की पिछली सीट पर सो रही इनकी बेटी मिशिका (6) जख्मी हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने कार काटकर शवों को बाहर निकाला। हादसे के बाद डंपर का चालक मौके से फरार हो गया। आरके पुरम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। पुलिस के अलावा एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से करौली, राजस्थान के रहने वाले मनीष अपने परिवार के साथ नोएडा सेक्टर-107 स्थित सांई शरणम सोसायटी में रहते थे। इनके परिवार में पत्नी शिप्रा के अलावा छह साल की बेटी है।मनीष दक्षिण दिल्ली में एक निजी कंपनी में सीनियर लीगल एडवाइजर थे। इनके माता-पिता करौली में रहते हैं जबकि बड़े भाई आशीष शर्मा भिवाड़ी में रहते हैं। बुधवार को आशीष ने कॉल कर शाम का खाना साथ खाने के लिए कहा था।
मनीष बुधवार को ही दिन में अपनी सफेद रंग की आई-20 कार से भिवाड़ी गए थे। रात को खाना खाने के बाद वह भिवाड़ी से नोएडा के लिए निकले। जैसे ही यह रिंग रोड होते हुए हयात होटल, मुनिरका कट के पास पहुंचे अचानक इनके बराबर में चल रहा बड़ा डंपर असंतुलित होकर इनकी कार के अगले हिस्से पर पलट गया।
राहगीरों ने तुरंत करीब 12.00 बजे मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद तुरंत पीसीआर पहुंच गई। रिंग रोड पर एक केरिजवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया। देर रात को क्रेन की मदद से पहले डंपर को हटाया गया।
सो रही थी बेटी पिछली सीट पर , इसलिए बच गई
इसके बाद गैस कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। कार की पिछली सीट पर सो रही मासूम मिशिका को निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान धौलाकुंआ से आश्रम आने वाली रिंग रोड पूरी तरह बंद रही। सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर जाम लगा रहा। राहत व बचाव कार्य के दौरान दक्षिण पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मौके पर मौजूद रहे।
शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि शायद डंपर के सीएनजी सिलिंडर का वॉल निकलने से पहले धमाका हुआ, इसके बाद डंपर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। पुलिस हादसे के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा आरोपी डंपर चालक की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में अपने कब्जे में ली है।
मनाई थी सात दिसंबर को दंपती ने शादी की सालगिरह
मनीष और शिप्रा की 7 दिसंबर 2013 को शादी हुई थी। मनीष ने हैदराबाद के एक संस्थान में वकालत की पढ़ाई की थी। इसके बाद वह दिल्ली में नौकरी कर रहा था। मनीष के दोस्त विवेक पाठक ने बताया कि मंगलवार को मनीष व शिप्रा ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी। बुधवार को भाई आशीष ने कॉल कर दोनों को खाना खाने के लिए भिवाड़ी बुलाया था।विवेक ने बताया कि एक राहगीर ने मनीष के मोबाइल से ही उसके दोस्त को कॉल कर हादसे की सूचना मिली। इसके बाद परिवार वहां पहुंचा। बाद में परिजनों के सामने ही करीब सवा दो घंटे बाद शवों को कार से बाहर निकाला जा सका