यूपी मेरठ में हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के सैफपुर कर्मचंदपुर गांव की युवती कंचन शर्मा (22) पुत्री हरिशंकर शर्मा छह दिसंबर को घर से गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। बेटी के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए हस्तिनापुर कस्बा निवासी परचून दुकानदार रोहित व उसके दो दोस्त सौरभ और राहुल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों ने पूछताछ में कंचन की हत्या कर भीमकुंड गंगा पुल से फेंकना स्वीकार किया है।
बताया गया कि कंचन अपने प्रेमी रोहित से शादी करना चाहती थी लेकिन उसे प्यार में धोखा मिला है। वहीं बुधवार को दिनभर पुलिस व पीएसी ने हस्तिनापुर स्थित भीमकुंड गंगा में सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवती का शव बरामद नहीं हो सका।
पुलिस के मुताबिक रोहित ने बताया कि कंचन शादी करने का दबाव बना रही थी, जिसके चलते उसने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर डाली। हालांकि शुरुआती पूछताछ में तीनों आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे। कभी शव को जलाने तो कभी खेत में गाड़ने की बात कहते रहे। लेकिन पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने हत्या का पूरा राज उगल दिया। इसके बाद पुलिस और पीएसी की टीम ने नदी में शव की तलाश की। दिनभर गोताखोर लगे रहे, लेकिन शव नहीं मिला
रोहित दे रहा था धोखा पर कंचन करती थी प्यार
कंचन बीए की छात्रा थी और कंप्यूटर कोचिंग के लिये रोजाना हस्तिनापुर कस्बे में आती थी। तीन महीने पहले उसकी मुलाकात रोहित से हुई। रोहित की परचून की दुकान से वह सामान खरीदती थी। इसी बीच दोनों में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। कंचन ने रोहित को 25 हजार रुपये की शॉपिंग भी कराई थी। कंचन रोहित के प्यार में थी जबकि रोहित उसे धोखा दे रहा था।
पुलिस के मुताबिक युवती ने रोहित को मंगलवार को कॉल कर कहा था कि मैं आ रही हूं, मुझसे शादी करनी ही होगी। मंगलवार शाम को वह रोहित के पास पहुंची। रोहित उसे कार में बैठाकर बहाने से जंगल में ले गया जहां उसके दोस्त पहले से मौजूद थे। यहां रोहित ने कंचन की गला घोंटकर हत्या कर दी और नदी में शव फेंक दिया।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पुलिस व एसओजी टीम जांच करने में लगी है। अभी आरोपियों पर अपहरण की धारा लगाई है। शव बरामद होने पर हत्या की धारा भी बढ़ाएंगे।