महिलाएं न्याय के लिए दर दर की खा रही ठोकरें– अवधेश कुमार दुबे

 

खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र टेसाही खुर्द गांव निवासी राजकुमारी पत्नी कुंवर सिंह उर्फ कुंवर चंद्र ने भूमि धरी जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध निर्माण किए जाने के संबंध में कोतवाली प्रभारी, क्षेत्राधिकारी व संपूर्ण समाधान दिवस एवं उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बावजूद भी दर-दर की ठोकरें खा रही है।
खागा कोतवाली क्षेत्र के पैसा ही खुर्द गांव निवासी राजकुमारी पत्नी कुमार सिंह उर्फ कुमार चंद्र ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहां है कि गाटा संख्या 817 के एक बटे दो भाग की मालकिन है जो गांव से जुड़ी हुई है। जिसमें गांव के ही दबंग व लड़ाकू प्रवृत्ति के गुरदीन पुत्र छिटानी निर्माण कर रहा है। और इन्होंने कहा है कई बार एस डी एम से आदेश करवाकर नाप व अवैध निर्माण कार्य रूकवाने का आदेश कोतवाली प्रभारी को दिया गया।कि अपने स्तर से जांच कर अवैध निर्माण रोकने पर पुलिस एक दो बार गई। परंतु मामले को गंभीरता से नहीं लिया ।और गुरदीन के ऊपर कुछ सत्ता व क्षेत्रीय नेताओं के हाथ होने के कारण न्याय नहीं मिलता। जबकि लेखपाल को भी कई बार मामला निपटाने को लेकर गुहार लगाई गई। परंतु कार्यवाही चालू किए हैं। तथा इन्होंने कहा कि ज्यादा मना करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.