वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे करने वालों पर की जा रही कार्रवाई — फहीम भारतीय

 

*बांदा। वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि वक्फ संपत्तियों को राजस्व अभिलेखों में दर्ज किया जाए। इसी को लेकर वक्फ वेलफेयर फोरम ने पूरे देश और उत्तर प्रदेश में मंडल स्तर पर जागरुकता अभियान, कार्यशालाएं और सेमिनार शुरू किए हैं। दूसरे चरण की शुरुआत बुंदेलखंड से की गई है।*
गुरुवार को मदरसा जामिया अरबिया हथौरा में वक्फ वेलफेयर फोरम के बैनर तले हुई कार्यशाला में फोरम के चेयरमैन जावेद अहमद ने बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों से आए लोगों से कहा कि वक्फ अधिनियम-2013 के तहत वक्फ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन जरूरी
वक्फ संपत्तियों में अतिक्रमण या अवैध कब्जे हैं तो इसकी कार्रवाई कराएं। प्रदेश सरकार ने यह काबिले तारीफ फैसला लिया है कि वक्फ की जमीन व संपत्तियों पर अवैध कब्जे करने वालों पर एंटी भूमाफिया की कार्रवाई की जा रही है।
फोरम ने जागरूकता मिशन बुंदेलखंड से शुरू किया है। कार्यशाला में बुंदेलखंड के लगभग सभी जिलों के नुमाइंदें शामिल रहे। मदरसा के नाजिम और कार्यशाला के मेजबान कारी हबीब अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
फोरम के डा. मुबश्शिर, सैफुल्ला अब्बासी, मौलाना नजीम अहमद कासमी, सैय्यद अहमद, हिफजुर्रहमान व मोहम्मद अफजल (मौदहा), मुमताज (हमीरपुर), मोहम्मद तारिक व हाफिज मकबूल, मौलाना मोहम्मद आलम साद (जालौन) सहित डा. मकसूद, हाजी शब्बीर अली बबलू, पूर्व डीडीसी मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद शाकिर अली, अमीर बख्श नजमी, हाजी कुद्दूस अहमद, अतीक अहमद भी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.